बरेली-मुरादाबाद शिक्षक एमएलसी पद के लिए भरा पर्चा

नारद संवाद ब्युरो शाहजहांपुर। बरेली-मुरादाबाद विधान परिषद सदस्य(शिक्षक एमएलसी) पद के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एमएलसी संजय मिश्रा ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ बरेली कमिश्नरी में पर्चा दाखिल किया।
इससे पहले दोनो मंडल के पार्टी नेताओं एवम कार्यकर्ताओं के साथ एमएलसी संजय मिश्रा ने मीटिंग की। उन्होंने कहा कि एमएलसी रहने सड़क से सदन तक वित्तविहीन शिक्षकों की आवाज को हमेशा उठाया है। वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने की मांग को प्रमुखता से उठाकर मानदेय स्वीकृति भी करवाया, लेकिन भाजपा सरकार ने उसे बन्द कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा शिक्षकों, किसानो, नौजवानों और गरीबो की दुश्मन है। सजंय मिश्रा ने दावा किया कि इस बार शिक्षक उन्हें ही चुनकर सदन भेजेंगे। इस मौके पर शाहजहांपुर से सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां, पीलीभीत-शाहजहांपुर विधान परिषद सदस्य अमित यादव, निवर्तमान सपा प्रदेश सचिव उपेन्द्र पाल सिंह, कपिल सिंह वर्मा, प्रदीप तिवारी पिंटू, गोपाल अग्निहोत्री, अशोक यादव, श्यामजी शुक्ला समेत आदि मौजूद थे।