रिपोर्ट-मुन्ना बाराबंकी
बाराबंकी : अजीविका मिशन के अंतर्गत सीनियर आईसीआरपी एनआरएलएम की टीम सरला देवी और रामरती व त्रिवेदीगंज ब्लाक के ब्लाक मिशन प्रबंधक आशीष यादव द्वारा आज रौनी पंचायत में ग्राम संगठन का गठन किया गया, ग्राम संगठन कैसे कार्य करेगा और उसके कार्यो सम्बंधित जानकारी दी गई, समूह के माध्यम से आगे बढ़ती हुई महिलाएं समाज को नई दिशा देंगी साथी ही स्वयं के विकास के साथ अपने गांव के विकास में भी सहयोग देकर नया आयाम स्थापित करेंगी, आजीविका मिशन के अंतर्गत निर्मित समूहों के द्वारा रौनी ग्राम पंचायत में आज ग्राम संगठन का शुभारंभ करने आये मुख्य अतिथि आशीष यादव ने उक्त बातें कही,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे अजीविका मिशन के अंतर्गत महिला समुहों द्वारा ग्राम संगठन का गठन किया गया, महिलाओ ने इस संगठन का नाम शक्ति प्रेरणा महिला ग्राम संगठन रखा गया , महिलाओं के द्वारा सर्वसम्मति से संगठन के पदाधिकारियों अध्यक्ष नीलम सिंह उपाध्यक्ष माधुरी पाठक , सचिव मंजू,उपसचिव रूबी सिंह , कोषाध्यक्ष मीरा सिंह लेखापाल रेखा वर्मा को चुना गया,इस अवसर पर समूह की सैकड़ो महिलाए उपस्थित रही।