पुजारी से की गई अभद्रता की जानकारी पर पहुंचे अमरेश शुक्ला-पुजारी को बंधाया साहस-मंडल अध्यक्ष ने किया था अपमान
रिपोर्ट- राघवेन्द्र मिश्रा/विबेक शुक्ला Naradsamvad.in
रामनगर-वीते शनिवार को कानून मंत्री वृजेश पाठक ने रामनगर स्थित पी जी कालेज में आयोजित संगठन की गोपनीयता नीति की वैठक में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया था। जिसमे जिले के सांसद,क्षेत्रीय विधायक,सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष स्थित तमाम अन्य कार्यकर्ता सहित संगठन के लोग मौजूद थे। उसी समय रामनगर के प्रशिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी मंदिर पर चल रहे सीता राम कार्यक्रम के चातुर्मास का निमंत्रण लेकर पहुंच गए,जहाँ मौजूद मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला ने पुजारी को जाने से रोका और फिर भद्दी भद्दी गाली देने लगे।इतना ही कानून मंत्री की वैठक में मामला तूल पकड़ गया आज कल इस बात को लेकर क्षेत्र में चर्चा को होना आम बात है जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक अमरेश शुक्ला महंत विशम्बर दास से मिलने पहुंचें जहां उन्होंने पुजारी के साथ किये गए अपमान पर दुःख जताया और महंत को साहस बँधाया।साथ ही साथ सानिध्य प्राप्त कर आशीर्वाद लिया और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने की भी बात अमरेश शुक्ला द्वारा कही गयी।