रिपोर्ट- राघवेन्द्र मिश्रा/विवेक शुक्ला naradsamvad.in
रामनगर-शनिवार को रामनगर पहुंचें कानून मंत्री ब्रजेश पाठक जहां उन्होंने संगठन की एक गोपनीय वैठक की, वैठक चल ही रही थी कि अचानक गाली गलौज की आवाज़ आने लगी मौके पर मौजूद कार्यकर्ता उठ उठ कर बाहर झांकने लगे,अरे माहौल में अफरा तफरी मच गई ,जानकारी करने पर पता चला कि सन्त को गालियाँ दी जा रही हैं ।पढ़िए दरअसल क्या है पूरा मामला दोपहर करीब दो बजे प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक पी जी कालेज रामनगर के एक हाल मे बैठक कर कार्यकर्ताओ को पदाधिकारियों के बीच मे उपस्थित रहकर टीकाकरण आदि की जानकारी कर रहे थे तो कई जगहो पर कुशल क्षेम पूछकर सद व्यवहार का पाठ पढा रहे थे।तो वही बाहर नगर पंचायत के प्रशिद्व पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी गाली गलौज से आहत लोगो की निगाहो का केन्द्र बने हुये थे।बताते चले प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक के साथ संगठन की बैठक मे सांसद उपेन्द्र सिह रावत क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी भी मौजूद थे।महन्त विशम्भर दास का कहना था कि मै आप को आमन्त्रित करने के लिये आया था।विधायक जी हमारे आयोजनो मे बढ़चढ़ कर भागीदार रहते है।मुझे मंडल अध्यक्ष कमलेश कुमार शुक्ला ने रोका तब मैने कहा कि मुझसे क्या लेना देना मै तो कार्ड देकर चला जाऊगा।उन्होने कहा नही जा सकते हो तब मैने कहा कि ठीक है इन्तजार कर लेगे लेकिन वह आका माका ताका करने लगे।जिसे उपस्थित लोगो ने देखा सुना।जिससे आहत पुजारी दुखी मन से आखो मे अश्वधार के साथ पास ही आश्रम को चले गये।वहाँ लोग उन्हे भारी संख्या मे घेरकर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे।