
राघवेन्द्र मिश्रा Naradsamvadअल्लाहगंज-नगर में इस समय लगातार चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है पिछली हुई किसी एक भी चोरी का खुलासा अभी तक नही हुआ है। फिर भी चोरों ने अपने हौसलें को बुलंद कर रखा है शनिबार को गौरव कुमार (मांझा पश्चमी) ने बताया कि बीती रात शुक्रवार को बो अपने पूरे परिबार सहित अपने बुआ के यहां फर्रुखाबाद गए थे तभी रात में चोरों ने उनकी दुकानों के शटर काट दिए और अपने हाँथ साफ किये। जहां ईमानदार पुलिस अधीक्षक एस0 आनन्द अपनी कार्यशैली से जनता के दिलो पर राज बना रहा है वही अल्लाहगंज पुलिस अपनी नींद में सोई हुई नजर आती है।