पुवायां के गांव खानपुर के हीरा थिंद ने पंजाबी गानों से शुरू किया कैरियर
शनिवार को रिलीज होगा हीरा का गया पहला गाना “मेरे जिन्ना प्यार”

नारद संवाद-राघवेन्द्र मिश्रा(सम्पादक)शाहजहाँपुर। रंगमंच से रची बसी शहीदों की नगरी शाहजहांपुर एक बार फिर से चर्चा में बनने जा रही है। छोटे से गांव से निकला एक युवा पंजाब में जाकर शाहजहांपुर का नाम म्यूजिक इंडस्ट्री की दुनिया में रोशन करने को बेताब है। शाहजहांपुर के इस देसी छोरे का गाया गाना नवरात्र के पहले दिन रिलीज होने वाला है।
हम बात कर रहे हैं शाहजहांपुर की तहसील पुवायां के गांव खानपुर के रहने वाले हीरा थिंद की। हीरा थिंद ने कुछ वर्ष पूर्व रंगकर्म के क्षेत्र में रंगकर्मी शमीम आज़ाद के सानिध्य में अभिव्यक्ति नाट्य मंच मे रंगकर्म की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कुछ नाटकों में मंचन किया और पर्दे के पीछे संगीत दिया। गायकी को अपना करियर बनाने के उद्देश्य से उन्होंने बेहतर गायकी के लिए पंजाब का रुख किया। जहाँ उन्होंने गायकी की बारीकियाँ सीखी। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर पर जमकर रियाज़ किया और पंजाब जाके अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया और वहीं उसका फिल्मांकन किया। ये गाना नवरात्र के पहले दिन 17 अक्टूबर को यूट्यूब और सभी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप्स पर रिलीज होने को लेकर तैयार है। वहीं, हीरा थिंद के आगे बढ़ने से उनके साथी व गुरु शमीम आज़ाद काफी खुश हैं। परिवार व गांव के लोग अपने बेटे की कामयाबी की राह देख रहे हैं।