योगी सरकार की मंशा के अनुरूप किया जाए कार्य-संजय तिवारी

विकास कार्यों में गुणवत्ता का रखा जाए ध्यान-शिकायत आने पर होगी सख्त कार्यवाही
राघवेन्द्र मिश्रा/विवेक शुक्ला Naradsamvad.in
बाराबंकी-रामनगर -विकास खंड रामनगर मे ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने अधिकारियो कर्मचारियो के साथ बैठक कर योगी सरकार की मंशा के अनुरुप कार्य करने की सख्त हिदायत दी।उन्होने कहा कि यह जन चर्चा है कि आम लोग जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर की नकल के लिये बार बार दौड़ लगाते है।यह सब ठीक नही है।मेरे पास शिकायत न आये,अगर किसी की शिकायत आती है तो वह बक्सा नही जाएगा-कार्यवाही सख्त से सख्त की जाएगी।साधारण कार्यो के लिये कोई भी व्यक्ति परेशान किया जायेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जायेगी।विकास कार्यो मे गुणवत्ता का ध्यान रखे।कोई कितना भी ताकतवर हो किसी के भी दबाव मे कोई गलत कार्य न करे।मुख्यंमंत्री आदित्य नाथ योगी के निर्देशो का अक्षरशः पालन होना तय है।ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने विन्दुवार सभी विभागो की अधीनस्थ अधिकारियो और कर्मचारियो से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बताते चले शपथ ग्रहण के बाद प्रमुख संजय तिवारी शुक्रवार को पहले दिन ब्लाक कार्यालय पहुचे उन्होने सबसे पहले मंदिर मे पूजन अर्चन एंव जलाभिषेक कर सर्व समाज के कल्याण की कामना की।इसके बाद पहले से तय कार्यक्रम के तहत सभी अधिकारियो कर्मचारियो के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये।इस मौके पर ए डी ओ आई एस बी देवनायक सिह ए डी ओ पंचायत अखिलेश कुमार दुबे ए डी ओ कोआपरेटिव अजीत रंजन वर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी एंव ग्राम विकास अधिकारी सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।