खुटार से भाजपा प्रत्याशी नमित दीक्षित बने निर्विरोध ब्लाक प्रमुख
रिपोर्ट घनश्याम गुप्ता खुटार
खुटार(शाहजहांपुर)वरिष्ठ भाजपा नेता रजनीश दीक्षित लखीमु के सुपुत्र भाजपा जिला मंत्री नमित दीक्षित एवं खुटार नगर पंचायत चेयरमैन अनुपम शुक्ला के छोटे भाई सत्यम शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी से टिकट की मांग की थी।जिस पर भाजपा ने नमित दीक्षित पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था।गुरुवार को नामांकन में भाजपा प्रत्याशी नमित दीक्षित ने अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन करवाया तो वही चेयरमैन अनुपम शुक्ला के भाई सत्यम शुक्ला ने अपना नामांकन नहीं करवाया।टिकट ना मिलने की वजह से चेयरमैन अनुपम शुक्ला की नाराजगी को देखते हुए संसदीय वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना,क्षेत्रीय विधायक चेतराम सहित तमाम भाजपा नेता चेयरमैन अनुपम शुक्ला के आवास पर पहुंचे जहां कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वरिष्ठ भाजपा नेता रजनीश दीक्षित के द्वारा चेयरमैन अनुपम शुक्ला को मिठाई की खिलवाई और गिले-शिकवे दूर करवाएं।किसी अन्य प्रत्याशी का नामांकन ना होने के कारण भाजपा प्रत्याशी ।नमित दीक्षित निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बन गए।उनके निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुने जाने पर उनके समर्थकों ने उन्हें माला पहनाकर बधाई दी एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया।