सपा के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी पर दर्ज हुआ अपहरण का मुकदमा,राजन सिंह समेत तीन अन्य सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने दर्ज FIR

0
1264

सपा के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी पर दर्ज हुआ अपहरण का मुकदमा,राजन सिंह समेत तीन अन्य सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने दर्ज FIR

बीडीसी सदस्य को अपहरण करने के आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा,बीसीडी सदस्य के घर एक लाख की नगदी पुलिस ने की बरामदगी

राघवेंद्र मिश्रा/ विवेक शुक्ला Naradsamvad.in
बाराबंकी रामनगर विकासखंड रामनगर से समाजवादी पार्टी द्वारा बनाये गए ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्त्याशी राजन सिंह पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है मामला शानिवार को करीब दोपहर 12 बजे विश्वनाथ पुत्र मथुरा निवासी लालूपुर द्वारा दी गयी रामनगर थाना प्रभारी को तहरीर में बताया गया कि विष्वनाथ का बेटा श्याम सुंदर जो कि एक वी डी सी सदस्य,है जो कि शुक्रवार देर शाम साइकिल से महादेवा गया था जहाँ सिरकौली ग्राम प्रधान सभाजीत सिंह,विवेक सिंह पुत्र व्रजेश सिंह व राजन सिंह पुत्र रमेश सिंह निवाशी देवसानी हमे ओर हमारे बेटे को महादेव में मिले और हमारे बेटे श्यामसुंदर को अलग ले जाकर बात करने लगे।अंधेरा होने की वजह से हमने अपने बेटे से कहा अब घर चलते है और घर पर बात करते है हमारी बात पर तर्क करते हुए राजन सिंह ने कहा आप चलिए हम अभी जा रहे है इसके बाद जब तक हम रोड पर रखी गुमटी से पान मसाला लेने गए तब तक राजन सिंह अपने अन्य साथियों के साथ हमारे वेटे (BDC-मेंबर)श्याम सुंदर को अपनी गाड़ी में डालकर कहीं और ले गए,शुक्रवार देर रात 10 बजे हमने जब अपने फोन से अपने वेटे के फोन पर बात की तो उसने बताया कि हमको एक विद्यालय में चार अन्य BDC के साथ रखा है हमे यहां से ले जाओ,नही तो हम फांसी लगा लेंगे। यहां इन लोगों ने हमारे ऊपर चालीस आदमी लगाए रखे हैं हमको अमित सिंह निवासी विठौरा द्वारा लगातार धमकाया डराया जा रहा है ,पुकिस ने पीड़ित पिता की तहरीर दर्ज पर चारों नामजद लोगों पर अपहरण की धारा 342,364और 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है इस मामले में जब पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे से बात की गई तो उनका क्या कहना था पुलिस ने अपहरण किये गए BDC को अपनी सुरक्षा में ले लिया है उससे लगातार पूंछ तांछ की जा रही है श्याम सुंदर के घर से पुलिस ने एके लाख रुपये बरामद किए हैं जो कि राजन सिंह के द्वारा दिये गए हैं ऐसा श्याम सुंदर द्वारा पूंछतांछ में बताया गया है फ़िलहाल पुलिस बारीकी से छानबीन कर रही है दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।।

 

*समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ब्लाक प्रमुख राजन सिंह से बात की गई उनका क्या कहना है-जरा ये भी पढ़िए*

चुनावी माहौल को देखते हुए सत्ता पक्ष की पार्टी भारतीय जनता पार्टी के दबाव में पुलिस ने यह कार्रवाई की है हमने अभी तक ना ही किसी ऐसे बीडीसी सदस्य को अपहरण(किडनैव) किया है हम लगातार जनता के बीच बने हुए हैं भाजपा नेताओं द्वारा हमारे चुनावी माहौल को लगातार खराब करने की शाजिश की जा रही है हमको षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है पुलिस जांच करेगी दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा जनता सब जानती है कौन सही है कौन गलत।

*अमित सिंह ने भी रखा अपना पक्ष*****

अमित सिंह निवासी बिठौरा द्वारा अपने पक्ष में बताया गया कि, ना ही हम कोई BDC सदस्य हैं और ना ही हम किसी लालू पुर निवासी बीडीसी सदस्य को जानते हैं आगामी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भाजपा नेताओं द्वारा लगातार षड्यंत्र कर फ़साने के प्रयास किए जा रहे हैं इससे पूर्व में भी हमें कई अन्य मुकदमों में भी फसाया गया है जिनमे राजनीति अहम रही है, पुलिस जांच कर रही है जल्दी सच सामने आएगा।

 

*राजन सिंह के आरोप पर गरजे संजय तिवारी****

BDC अपहरण के मामले में राजन सिंह पर अपहरण के केस में FIR दर्ज हुई तो उन्होंने भाजपा के संभावित ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी संजय तिवारी और रामनगर विधायक शरद अवस्थी को बताया जब इस मामले में।संजय तिवारी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि राजन सिंह ने उसके BDC को किडनैव कर लिया जिसके चलते पिता ने पुलिस को तहरीर दी है राजन ने 1 लाख रुपये भी BDC को दिए थे ये सभी जानकारी की बात तहरीर में कई गयी हैं भाजपा सरकार की स्वच्छ छवि थी है और रहेगी,राजन हमारे चुनावी माहौल को खराब करने के लिए हमसरी पार्टी को बदनाम करने की झूंठी साजिश कर रहे हैं राजन सिंह पर लगे सभी आरोप सच हैं यह बताया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here