रामनगर नगर पंचायत के ईओ और चैयरमैन ने मिलकर किया लाखों का घोटाला
लगभग 36 लाख के प्रोजेक्ट में किया अच्छा खासा गवन, अटल उद्यान के नाम से नवनिर्वाचित पार्क में हुआ है लाखों का बंदरबाट
परिधि समाचार राघवेन्द्र मिश्रा/विवेक शुक्ला
बाराबंकी-नगर पंचायत रामनगर द्वारा किये गए भ्रस्टाचार का खुलासा लगातार नारद संवाद द्वारा किया जा रहा है आप को ज्ञात वो वर्ष 2019-20 में नगर पंचायत रामनगर द्वारा अटल उद्यान के नाम पर सहादतगंज रोड पर नवनिर्वाचित पार्क का निर्माण कराया गया अटल उद्यान के नाम से बने इस पार्क का पूरा प्रोजेक्ट लगभग 36 लाख रुपये था प्रोजेक्ट में एक तालाब ,पीने के पानी उचित व्यवस्था,बच्चों के लिए खेल के मैदान के साथ-साथ झूला, और पार्क ने आने वाले हर एक व्यक्ति जिसको वहां वैठने के लिए सीटों का उचित प्रावधान बताया गया ,तलाव में मछलियों का होना जरूरी नही बताया गया, लेकिन सरकार द्वारा मछली पालन पर भी बढाबा दिया जा रहा हैं लेकिन नगर पंचायत रामनगर के वर्तमान चैयरमैन और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने लाखों का गोलमाल पार्क के प्रोजेक्ट मिलकर वन्दरबाट कर लिया। सत्ता की हनक में गोलमाल कर पार्क के निर्माण में मानकों को ताक पर रख पार्क में कार्य कराया गया जिसके चलते वहां एक वर्ष में सभी झूले टूट और उखड़ गए तो वहीं वैठने वाली सीटों की एक एक ईंट अलग होकर जमीन पर गिर गयी । छत्तीस लाख के इस प्रोजेक्ट में बने पार्क में आज कल बकरियाँ गास चर रही हैं पार्क में बने रास्ते के निर्माण में भी घोटाला किया गया ईंटा की पर्याप्त मात्रा न होने की बजह से रास्ते को आधा बना ही छोड़ दिया गया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की संलिप्तता में यह बड़ा गोलमाल किया गया है नगर के कुछ जागरूक लोगों ने जिलाधिकारी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री से लिखित शिकायत कर भ्रस्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की हैं।