सर्प के डंसने से बालिका की हुई मौत,
राघवेन्द्र मिश्रा naradsamvad.in
बाराबंकी जिले के थाना रामनगर के अन्तर्गत ग्राम गोन्दौरा मे एक बालिका की सर्प के डस लेने से मौत हो गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गोन्दौरा निवासी कुमारी कंचन मिश्र पुत्री सुरेंद्र कुमार मिश्र उम्र करीब 15 वर्ष की दिनांक 26.6.2021 को समय करीब सुबह 5:00 बजे सर्प ने काट लिया।वह तखत लेती हुई थी,उसी समस्य सर्प ने उसको अपना शिकार बनाया और डस लिया।जब वह जोर जोर से चिल्लाने लगी,तब उसके पिता मौके पर पहुंचे और उसे झट पट इलाज हेतु ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई है। इसकी सूचना लिखित में पुलिस थाने रामनगर में दे दी गयी है,सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरु कर दी थी।वहीं दूसरी तरफ घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है।