बाराबंकी के मशहूर गाजें/चरस विक्रेता दिनेश जैसवाल को शाहजहांपुर पुलिस ने 08 किलो गांजा एवम चरस के साथ किया गिरफ्तार

0
506

बाराबंकी के मशहूर गाजें/चरस विक्रेता दिनेश जैसवाल को शाहजहांपुर पुलिस ने 08 किलो गांजा एवम चरस के साथ किया गिरफ्तार

यूपी के कई शहरों में चल रहा है गाजें का कारोबार, बाराबंकी में NO1 पर बिक रहा है गांजा_पुलिस मौन

 

राघवेन्द्र मिश्रा www.Naradsamvad.in
बाराबंकी जिले के मशहूर गांजा और चरस के बड़े व्यापारी दिनेश जैसवाल को उनके 04 अन्य साथियों के साथ शाहजहांपुर पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है दिनेश जैसवाल और उनके 04 अन्य साथियों के पास से लगभग 08 किलो ग्राम गांजा और लगभग 2 किलो चरस के साथ 05 इलेक्ट्रॉनिक काटें,तथा 135 पुड़िया सील 06 मोबाइल सहित 04 ATM कार्ड को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है आप को बता दें यह ऐसी कार्यवाही कोई पहली बार नही हुई है,बीते दिनों करीब 06 माह पहले शाहजहांपुर पुलिस ने लगभग 08 कुंतल गांजे के साथ बाराबंकी के कारोबारी दिनेश जैसवाल के अन्य 08 साथियों को खुटार पुलिस ने गिरफ्तार किया था इतना ही नही दिनेश जैसवाल कोई छोटा-मोटा व्यापारी नही है सूत्रों से मिली जानक6के अनुसार दिनेश का ये गांजे और चरस का व्यापार यूपी से लेकर उत्तराखंड ,हिमालय से लेकर उड़ीसा तक फैला है यह गांजा चिप्पड़ के तौर पर जिले में 100रुपये में 3 ग्राम,150 रुपये में 07 ग्राम,400 रुपये में 25 ग्राम के साथ ही 800 रुपये/ 50 ग्राम के हिसाब से भांग के ठेकों पर अपने लड़के लगाकर बेचने का काम करता था, बाराबंकी में भी दिनेश जैसवाल पर कई तरीके के आपराधिक मामले लगभग 1 दर्जन से अधिक दर्ज हैं शाहजहांपुर पुलिस ने शख्ती का रुख करते हुए ये बड़ी कार्यवाही की है देखना यह होगा क्या बाराबंकी पुलिस भी दिनेश जैसवाल के कारोबार को बंद कराती है या फिर जारी रहने देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here