ग्राम सभा भेतमुवा में मिली लावारिस लड़की, अधीक्षक मुकुंद पटेल बने लड़की के लिए भगवान- किया इलाज

0
782

ग्राम सभा भेतमुवा में मिली लावारिस लड़की, अधीक्षक मुकुंद पटेल बने लड़की के लिए भगवान- किया इलाज

 

फोटो परिचय-लाबारिस लड़की का इलाज करते सीएससी अधीक्षक मुकुंद पटेल narad samvad.in
फोटो परिचय-लाबारिस लड़की का इलाज करते सीएससी अधीक्षक मुकुंद पटेलव हॉस्पिटल की नर्स narad samvad.in

कोरोना काल में सीएससी अधीक्षक मुकुंद पटेल ने लावारिस बच्ची का किया इलाज

राघवेन्द्र मिश्रा -www.naradsamvad.in
बाराबंकी हैदर गढ़ कुछ लोग तो यूं इंसानों और उनकी जिन्दगी को लूटने का कार्य करते हैं तो कुछ सोचते हैं कि किसी के मर जाने से उसका भला हो जाएगा दर्द जितना भी हो जिंदगी उतनी ही आसान नहीं होती ऐसा ही माहौल सीएससी अधीक्षक मुकुंद पटेल ने कर दिखाया है जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए ग्राम सभा भेतमुवा के गांव में मिली लावारिस लड़की का इलाज किया है जो कि अत्यंत सराहनीय व सामाजिक कार्य दिखाई देता है भेतमुबा में मिली लड़की जो कि लाबारिश थी जब ग्रामीणों ने मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाएं तो पुलिस की मदद से लड़की को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया जहां मुकुंद पटेल लड़की के लिए भगवान बने और लड़की का इलाज कर उस लड़की की जान बचाई है नारद संवाद समाचार ऐसे सराहनीय कार्य करने वाले जो कि सामाजिक व प्रशासनिक तौर पर माने जाते हैं उनको सैलूट करता है देश और दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here