चोरियों का सिलसिला जारी हैदरगढ़ पुलिस बनी मूकदर्शक
एक माह में 3 से अधिक हुई चोरी,पुलिस नही कर पाई कोई खुलाशा
राघवेन्द्र मिश्रा Www.naradsamvad.in
बाराबंकी /हैदरगढ़ देश में चल रही वैश्विक महामारी को लेकर इस समय केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कुछ नियमों को ताक पर रखते हुए कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन लगाया गया है, सख्ती भी बरती जा रही है बहरूपिया चोर जालसाजी और फ्रॉड करने वाले जैसे गिरोह पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पाए लेकिन गांव में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है विगत एक माह में कोतवाली हैदर गढ़ के अंतर्गत आने वाले गांव में 3 से 4 चोरियां हुई है खास बात तो यह है पुलिस ने अभी तक कोई भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाया है केहरन पुरवा में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया तो वही लोधीपुर में दो दो घरों में चोरी हुई लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है जब कोतवाल हैदरगढ़ से बात की गई
*क्या कहना है कोतवाल हैदरगढ़ का* वही गुरुवार को मढ़ना में चोरी की घटना को लेकर जब कोतवाल हैदर गढ़ से बात की गई तो उन्होंने बताया अभी ऐसी कोई जानकारी हमारे पास आई नहीं है जानकारी मिलते ही सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है हल्का के दरोगा एवं सिपाही लगातार सख्ती के साथ ड्यूटी पर तैनात हैं साथ ही फरार चल रहे चोरों/अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है
*नोट- फोटो काल्पनिक दिखाई गई हैं*