रामनगर पीजी कालेज में बनेगा मां सरस्वती का पावन मंदिर- प्राचार्य कौशलेंद्र विक्रम मिश्र

0
75

 

 

 

एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल स्वतंत्र पत्रकार नारद संवाद

रामनगर  बाराबंकी।74वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जनपद के विभिन्न स्कूलों एवं प्रतिष्ठानों पर ध्वजा फहरा कर देश की रक्षा का लोगों ने संकल्प लिया। इसी क्रम में रामनगर पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात बसंत पंचमी के पर्व पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके विश्व के कल्याण की कामना किया। बसंत पंचमी के पर्व की महिमा को बताते हुए प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में मां सरस्वती का पावन मंदिर बनाया जाएगा जिसमें आप सब के सहयोग की विशेष आवश्यकता है। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य डॉ ओपी सिंह, मुख्य नियंता प्रोफेसर डॉ सुनीत कुमार सिंह, प्रोफेसर डॉ के के सिंह, प्रोफेसर डॉ ऋषिकेश मिश्रा, डॉ सुरेश कुमार सिंह, डॉ मनोज सिंह, डॉ रामकुमार सिंह, डॉ अखिलेश , विश्वेश कुमार मिश्र, डॉ के पी सिंह, डॉ सुनीत जायसवाल, डॉ ओम वर्मा, डॉ अमरजीत सिंह, डॉ सरोज गुप्ता, आलोक राय ,रानी सैनी, डॉ पंकज जायसवाल, डॉ संजय तिवारी, अरविंद कुमार यादव, देवेंद्र गुप्ता, अवधेश सिंह, सौरभ सिंह, राजेश यादव, पप्पू यादव, उमेश नाग, निखिल सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here