ब्यूरो रिपोर्ट अब्दुल मोमिन नारद संवाद बाराबंकी।शनिवार को जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी बाराबंकी के माध्यम से दिया गया ज्ञापन।जिसमे रुदौली तहसील को पुनः बाराबंकी में जोड़ने, जूनियर अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन धनराशि ,मृतक अधिवक्ताओ की पत्नीओं को पेंशन दिए जाने ,मध्यप्रदेश की भांति जिले के अधिवक्ताओं को अधिवक्तता प्रोटेक्शन दिए जाने ,जनपद में अधिवक्ताओ का टूल टैक्स की छूट दिए जाने व अधिवक्ताओ को अपनी जान माल की सुरच्छा हेतु गन लाइसेंस प्रदान किये जाने पर सैकड़ों अधिवक्ताओ ने सिविल कोर्ट से जुलूस लेकर अयोध्या मार्ग से शांतिपूर्ण तरीके से जिलाधिकारी बाराबंकी कार्यालय के पास जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया गया। नरेंद्र वर्मा अध्यक्ष ने शाशन से मांग किया है कि उपरोक्त मांगों में से एक भी मांग शीघ्र न पूरी हुई तो अगली 7 फरवरी को एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।