सर्विलांस सेल बाराबंकी की टीम द्वारा बड़ी सफलता 60 गुम हुए गिरे हुए मोबाइल सेट को किया गया बरामद
ब्यूरो रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम हुए कहीं गिर गए मोबाइल सेटो की बरामदगी करने हेतु प्रभारी सर्विलांस सेल उपनिरीक्षक अंकित त्रिपाठी के नेतृत्व में एक मोबाइल रिकवरी टीम का गठन कर जल्द आवश्यक कार्रवाई के किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।जिसके क्रम में सोमवार को सर्विलांस सेल की मोबाइल रिकवरी टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए 60 कीमती मल्टीमीडिया मोबाइल फोन को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। बरामद किए गए मोबाइल सेटो की कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपए आंकी गई है।बरामद हुए मोबाइल सेटो को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया।