एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद रामनगर बाराबंकी।तहसील रामनगर अंतर्गत सोमवार को फूड कमिश्नर के आदेश पर खाद्य निरीक्षक रामनगर ओंकार नाथ यादव द्वारा तहसील क्षेत्र की विभिन्न जगहों पर दूध के नमूने लिए गए।इसी क्रम में पराग दूध डेरी सधन्नापर शुद्ध टोड मिल्क महादेवा सहित क्षेत्र के अन्य दूधियों के दूध का सैंपल लिया गया ताकि दूध में हो रही मिलावट को पकड़ा जा सके।इसी के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण कर प्रतिबंधित पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक की जानकारी देते हुए प्रयोग करने पर जुर्माने की चेतावनी दी गई।