रिपोर्ट अब्दुल मोमिन नारद संवाद मसौली बाराबंकी। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड अवार्ड में सीएचसी बड़ागांव का चयन हुआ है।अब सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने प्रधानमंत्री के हाथों से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सीएचसी में सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मिल सकेगा।भारत सरकार द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड अवार्ड के लिए सीएचसी बड़ागांव का चयन किया गया। जिसकी जांच पड़ताल 28/29 नवंबर को दो सदस्यीय टीम ओपीडी,आईपीडी, एमरजेंसी,लेबर रूम, लैबोरेटरी, जेनरल एडमिन,आंक्जेलरी,फारमेशी की बिन्दु वार जांच पड़ताल कर के चली गई थी। जिसके बाद आये रिजेल्ट में सीएचसी बड़ागांव को चयन हो गया है।अब एक निर्धारित तारीख को सीएचसी बड़ागांव अधीक्षक डॉ संजीव कुमार को प्रधानमंत्री के हाथों प्रमाण देकर सम्मानित किया जाएगा।नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के लिए पहले जिला अस्पताल को ही चयन किया जाता था। लेकिन इस बार भारत सरकार ने यह प्रथमिकता के लिए सीएचसी को भी शामिल किया है। जिसके लिए सीएचसी बड़ागांव को चयन किया गया है। जिसमें सफलता भी हासिल हुई है।अब तीन सालों तक नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत सीएचसी को लाभ भी मिलेगा। जिससे सीएचसी बड़ागांव में और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा ग्रामीण को मिल सकेगी।सीएचसी बड़ागांव अधीक्षक डॉ संजीव बताते है कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड में चयन 30 दिसंबर को आये रिजल्ट में हो चुका है।अब निर्धारित तारीख को दिल्ली में प्रधानमंत्री के द्वारा प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिससे अब और सीएचसी की सुविधा का लाभ ग्रामीण को मिल सकेगा।