एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद रामनगर बाराबंकी।आंग्ल नव वर्ष के शुभ पावन अवसर पर प्रदेश के ऐतिहासिक सुप्रसिद्ध लोधेश्वर धाम महादेवा मंदिर में हजारों की संख्या में शिव भक्तों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।दूर दराज के जनपदों के अंचलों से आकर लंबी कतारों में लगे भक्तों की आस्था के आगे गलन भरी ठंड बौनी साबित हुई। शिव भक्त कतार बद्ध लाइन में खड़े होकर हाथों में फल फूल जल बेलपत्र आदि लेकर हर हर महादेव बोल बम के जयकारों के साथ आगे बढ़ लोधेश्वर शिवलिंग का किया जलाभिषेक। दूरदराज से आए श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश कर स्वयंभू शिवलिंग की पूजा करने के पश्चात मनोवांछित फल पाने की कामना की। मेले में लगी दुकानों पर श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। वही सुरक्षा व्यवस्था में अतिरिक्त थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र मिश्र वरिष्ठ उपनिरीक्षक विष्णु शर्मा उपनिरीक्षक लालजी, श्रीनाथ मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
कड़ाके की ठंड से ठिठुरते रहे लोधेश्वर धाम के श्रद्धालु नहीं की गई अलाव की व्यवस्था
नववर्ष के पावन अवसर पर लाखों की संख्या में आए श्रद्धालु हाड़ कपा देने वाली ठंड से ठिठुरते नजर आए। तहसील प्रशासन की नजर ठिठुर रहे श्रद्धालुओं के ऊपर नहीं पहुंच सकी। प्रशासन ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलाव व रैन बसेरे की व्यवस्था नहीं की थी।