एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद रामनगर बाराबंकी।रामनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम सिसौंडा में बुधवार की शाम भाजपा पदाधिकारियों व रामनगर तहसील प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को कपकपाती ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटे गए।इस अवसर पर बाराबंकी जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश ने कहा कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार गरीब असहाय लोगों के साथ हैं किसी भी व्यक्ति को ठंड ना लगे इसका पूरा ध्यान दिया जा रहा है।इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बाराबंकी राजरानी रावत ने कहा कि कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है इसलिए हम लोग हर गांव में कंबल वितरण करेंगे।कार्यक्रम में करीब 100 महिलाओं व 100 अन्य जरूरतमंदों ग्रामीणों को कंबल प्रदान किए गए।इस मौके पर उपजिलाधिकारी तान्या यादव तहसीलदार प्राची त्रिपाठी समाजसेवी प्रवेश कुमार शुक्ल लेखपाल नूर मोहम्मद सहित अन्य राजस्व अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।