किसी के साथ अन्याय न हो, यही मेरी पहली प्राथमिकता होगी: कन्हैया पांडे
एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद बाराबंकी सिद्धौर। श्री शिद्धेश्वर की पावन भूमि पर थाना असंद्रा क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी सिद्धौर के नवागत चौकी प्रभारी कन्हैया पांडे ने चौकी का कार्यभार संभाला है।आपको बता दें इसके पहले चौकी इंचार्ज संदीप दुबे रहे।उनके प्रमोशन के साथ ही अलग पोस्टिंग किये जाने के बाद चौकी प्रभारी का कार्यभार कन्हैया पांडे जी देखेंगे। वहीं विगत गुरुवार को सिद्धौर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर नवागत चौकी इंचार्ज का स्वागत किया। इस अवसर पर नवागत चौकी प्रभारी पांडे जी ने कहा सिद्धेश्वर की इस नगरी में किसी के साथ अन्याय ना हो यही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। शोषितो व पीडितों को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मेरे होते हुए किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी।