रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी।थाना रामनगर अंतर्गत लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह करीब ग्यारह बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया तथा मृतक के शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आमिर पुत्र कामिल, आरिफ पुत्र अच्छन,जमीर पुत्र शब्बीर निवासी मसौली अपने रिश्तेदार के वहां रोटी गांव आए थे। वहां से किसी कार्य के लिए बाइक से रानी बाजार की तरफ आ रहे थे। जब वह सुरवारी ग्राम के निकट पहुंचे उसी वक्त बहराइच की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने जोरदार ठोकर मार दी जिसके चलते बाइक सवार आमिर पुत्र कामिल की मौके पर ही मौत हो गई। तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे थाना रामनगर के उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बड़ागांव भिजवाया। और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।