रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/मोनू कुमार
रामनगर बाराबंकी।तहसील रामनगर व थाना मसौली क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर में चल रहे मेले में खिलौना बेचने आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।लोगो की सूचना पर आनन फानन में पहुंची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है।प्राप्त जानकारी मुताबिक थाना मसौली क्षेत्र के त्रिलोकपुर कस्बे चौकी में चल रहे दस दिवसीय आकिल शाह बाबा के मेले में नगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बड़ेल निवासी शुभम पुत्र गया प्रसाद उम्र 16 वर्ष मेले में खिलौने की दुकान लगा रखा था। दुकान के पास ही नाले में शुभम का शव मंगलवार की सुबह लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी मेला कमेटी ने सूचना चौकी प्रभारी रणजीत यादव को दी।चौकी इंचार्ज घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिल हाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वही मेला कमेटी के अध्यक्ष लल्लन सेठ लड़के की मौत की घटना को लेकर चिंताजनक है।