रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
बाराबंकी।राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश श्रीमती गुलाब देवी की अध्यक्षता में वीणा सुधाकर ओझा ग्रुप आफ कालेज ज्योरी मसौली बाराबंकी में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड की जनपदीय रैली का शुुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री ने कहा कि स्काउट गाइड का आशय लोगों की सहायता करना है। जिस प्रकार फौज दीन दुखियों व पीड़ितों की सेवा करते है। उसी प्रकार स्काउट गाइड भी सेवा करते है। स्काउट गाइड अनुशासन में रहकर अपने दायित्वों को पूरा करें।विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि देश सेवा, समाज सेवा के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें। इस देश के निर्माण में अपनी भूमिका का संकल्प लेकर इस प्रशिक्षण को सम्पन्न करेंगे।कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत, विधायक कुर्सी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, अपर जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व विद्यालयों के प्रधानाचार्य व रैली के संयोजक डाॅ0 बलराम वर्मा, जिला स्काउट कमिश्नर दिनेश चन्द्र पाण्डेय, जिला गाइड कमिश्नर रश्मी गुप्ता मौजूद रहे।