नगरीय निकाय चुनाव का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
बाराबंकी।नगरीय निकायों के सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह की अध्यक्षता में नियुक्त आरओ/एआरओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में किया गया, जिसमें आरओ/एआरओ को विस्तार से नगरीय निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जानकारी दी गयी।बैठक के दौरान रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी मतदान कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, निर्वाचन सामग्री, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्क्रूटनी, निर्वाचन प्रतीक आवंटन, निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता तथा गणन अभिकर्ता की नियुक्ति, डाक मतपत्र जारी करना, नाम निर्देशन, पत्र सम्बन्धी निर्देशन रसीद, जाति प्रमाण हेतु शपथ पत्र, नगर पंचायत के सदस्य पद हेतु नाम निर्देशन प्रपत्र (प्रारूप-5ड़)़, नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु नाम निर्देशन प्रपत्र (प्रारूप-5घ), नगर पालिका परिषद के सदस्य पद हेतु नाम निर्देशन पत्र (प्रारूप-5ग), मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति, मतदान सामग्री की सूची सहित अन्य बिन्दुओं से विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित निर्वाचन समय सारिणी के अनुसार निर्वाचन कार्यक्रम की सूचना का सार्वजनिक रूप से प्रचार करना। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करना और उम्मीदवारों से जमानत की धनराशि जमा कराना एवं उसे वापस कराना। प्रस्तुत किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा किया जाना। किसी भी नाम निर्देशन पत्र को निरस्त करने के लिए समुचित एवं पर्याप्त कारणों का संक्षेप में उल्लेख करना एवं निरस्त किए गए नाम निर्देशन पत्रों की सूची तैयार करना। उम्मीदवारों द्वारा अभ्यर्थन वापसी की व्यवस्था से सम्बन्धित कार्य। अभ्यर्थन वापस लेने के बाद सही पाए गए नाम निर्देशन पत्रों, निर्विरोध रूप से चुने गए उम्मीदवार/उम्मीदवारों तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार करना। निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रतीक आवंटित करना। निर्विरोध रूप से चुने गए उम्मीदवारों की घोषणा। मतदान दलों को मतपत्र तथा अन्य निर्वाचन सामग्री उपलब्ध कराना। मतदान दलों की समय से रवानगी कराना। मतदान पर्यवेक्षण करना। मतदान होेने के उपरान्त मतपेटिकाओं/मतपत्रों/ईवीएम की वापसी तथा उनको सशस्त्र पुलिस की अभिरक्षा में सुरक्षित रखवाना, रोशनदान/खिड़कियों को बन्द कराना तथा दरवाजे का ताला उपस्थित उम्मीदवारों/नामित अभिकर्ताओं के सामने मुहरबन्द कराना तथा इसका अभिलेख रखा जाना। उम्मीदवारों के चुनाव खर्चो के विवरण का ठीक प्रकार से परीक्षण करना और तत्सम्बन्धी सूचना आयोग को उपलब्ध कराना। इस दौरान यह भी बताया गया कि आरओ व एआरओ के माध्यम से चुनाव सम्पन्न होता है। आयोग के निर्देशन में सभी कार्य को सम्पन्न कराया जाता है। नगरीय निकाय चुनाव सम्बन्धी जो आवेदन प्राप्त होते है प्रतिदिन उसकी सूची बनाकर निर्वाचन अधिकारी को सूचना दी जायेगी। प्राप्त आवेदन पत्र पर पठनीय सूचना भरकर प्रस्तुत करना होगा। नाम निर्देशन प्रपत्र आरओ व ए आर ओ द्वारा प्राप्त किया जायेगा। अन्तिम तिथि के उपरान्त आवेदन पत्र प्राप्त नहीं किया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार पाठक, प्रवक्ता द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।