भारी एक्सीडेंट में डीसीएम के परखच्चे उड़ गए आगे ड्राइवर बुरी तरह फंसा लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत
एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी। थाना रामनगर अंतर्गत शनिवार की बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े डंपर में पीछे से एक डीसीएम up 33 AT 1802 की स्टेरिंग फेल होने से जाम हो गई थी। जिसके चलते ड्राइवर राजेश कुमार का पैर गाड़ी के अंदर फंस गया और वह अपनी जान बचाने के लिए नीचे नहीं कूद पाए और उनका खलासी नीचे कूद गया उसकी जान बच गई। जबकि इस दुर्घटना में डीसीएम खलासी को भी कूदने से हल्की चोटे आई हैं।प्राप्त जानकारी मुताबिक बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात्रि करीब 2:00 रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दल सराय पेट्रोल पंप के पास राजमार्ग किनारे खड़े डंपर में बाराबंकी की ओर से आ रही डीसीएम गाड़ी पीछे से जा घुसी जिसके चलते इस दुर्घटना में डीसीएम के परखच्चे उड़ गए ड्राइवर राजेश कुमार पुत्र पप्पू लाल निवासी ग्राम ऐन गांव थाना बंथरा लखनऊ के दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं उक्त गांव निवासी खलासी आशीष कुमार पुत्र राजू को भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस की सूचना पर घायलों को इलाज हेतु सी एच सी रामनगर की 108 एंबुलेंस यूपी 32 EG 5010 के ईएमटी अजय कुमार विश्वकर्मा व पायलट बच्चा राम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया गया। जहां पर ड्राइवर राजेश कुमार की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहां पर भी राजेश की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था वहां पर उसका इलाज तो चला लेकिन अथाह दर्द के कारण उसके प्राण
मृतक ड्राइवर राजेश कुमार की फाइल फोटो
निकल गए। पैर जंघा से पूरी तरह से कट चुका था जिसके चलते शनिवार की शाम करीब 4:30 ड्राइवर राजेश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। राजमार्ग पर हुई इस घटना के तुरंत बाद डंफर चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया।