रिपोर्ट अंजनी अवस्थी नारद संवाद बाराबंकी।अशोकनगर में संदीप मिश्रा के घर पर श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ भजन गायक मनोज दीक्षित ने….मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे भजन से की। …आसरो बालाजी म्हाने थारो थे कष्ट निवारो से भजन गाकर हनुमान जी का आवाहन किया।भजन गायक रवि कृष्ण दीक्षित के द्वारा गाए गए बचपन से सुना हमने मालिक तू हमारा है , मेरी पहचान सांवरे तेरे नाम से, मैं लाडला खाटू वाले का, श्याम बाबा का श्रृंगार मन भावे आदि सुंदर-सुंदर भजनों में श्याम प्रेमी भक्तगण देर रात तक झूमते रहे।श्याम तेरे चरणों में मुझे तेरा सहारा है भजन आकाश गुप्ता ने गाया राधा कृष्ण की झांकी तथा सुन ले नंद किशोरी गीत पर राधा कृष्ण का नृत्य ने सबका मन मोह लिया पूरा बताते चले कि बाराबंकी के सूत मिल गेट के सामने अशोक नगर मोहल्ले में श्याम भक्त संदीप मिश्रा के आवास पर श्याम का दरबार संदीप मिश्रा की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लगाया गया इतना ही नहीं संदीप की फूफा श्री प्रकाश शुक्ल व उनकी पुठेरी भाई की भी 4 दिसंबर को वैवाहिक वर्षगांठ मनाई जाती है। एक साथ तीन सगे संबंधियों की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया हां इस अवसर पर संदीप मिश्रा श्प्रकाश शुक्ल ओम प्रकाश अवस्थी अनिल अवस्थी सरयू प्रसाद अवस्थी सहित संदीप मिश्रा सगे संबंधी इष्ट मित्र सहित सैकड़ों श्याम भक्त उपस्थित रहे प्रोग्राम में।