एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी।पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत रामनगर के निकाय के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं।रविवार को समाजवादी पार्टी से टिकट की मांग कर रहे सपा के प्रत्याशी सत्यदेव शुक्ला ने एक बैठक अपने निजी निवास स्थान पर की।और उस बैठक में रामनगर के कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।सामजवादी पार्टी से टिकट की मांग कर रहे प्रत्याशी सत्यदेव शुक्ला ने बैठक में मीडिया के सामने निकाय चुनाव लड़ने की बात कही।आगे उन्होंने कहा अगर माननीय अखिलेश यादव जी समाजवादी पार्टी से हमे टिकट देते है तो मैं रामनगर आदर्श नगर पंचायत से चुनाव लड़ूंगा। सत्यदेव शुक्ला समाजवादी पार्टी के एक दशक से सक्रिय कार्यकर्ता है। उन्होंने बताया मेरा पहला लक्ष्य रामनगर का विकास ही होगा यह बात सत्य देव शुक्ला ने लोगों से बोलते हुए कही।आपको बता दें सत्यदेव शुक्ला एक दशक से समाजवादी पार्टी से जुड़े होने के नाते समाजवादी विचारधारा से भी लोगो से जुड़े है। इनके चुनाव में आ जाने से लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। क्योंकि ब्राम्हण बाहुल्य क्षेत्र रामनगर माना जाता है और रामनगर में वर्तमान चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक भी चुनाव निर्दलीय लड़ रहे हैं ऐसे में ब्राम्हण वोट किस तरफ जाएगा अभी यह कहना मुमकिन नहीं होगा लेकिन सत्यदेव शुक्ला के आ जाने से सरगर्मियां तेज हो गई हैं।बैठक में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव शीतला बक्स सिंह ने वहां पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और मीडिया से बताया सत्यदेव शुक्ला समाजवादी पार्टी के कर्मठ ईमानदार सहनशील और सक्रिय कार्य कर्ता है। इन्होंने समाजवादी विचारधारा से समाजवादी पार्टी से टिकट की मांग की है अगर आलाकमान इनको टिकट देगी तो रामनगर निकाय के चेयरमैन का चुनाव सत्यदेव शुक्ला लड़ेंगे। हमारी पार्टी रामनगर के निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रही है जो भी निर्णय होगा जल्द ही पता चल जाएगा। इस बैठक में समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता जय सिंह यादव सचिन यादव प्रभात शुक्ला सहित कई समाजवादी कार्यकर्ता और रामनगर के संभ्रांत लोग उपस्थित थे।