एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।आवास दिवस के अवसर पर विकास खण्ड रामनगर सभागार में प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण के पात्र लाभार्थियों को चाभी वितरण कर भूमि पूजन के साथ निर्माण प्रक्रिया की जानकारी दी गई।शासन के निर्देश पर रविवार को आवास दिवस के उपलक्ष्य पर ब्लॉक रामनगर जन सभगार में ग्राम विकास अधिकारी दयानन्द ने उपस्थित आवास लाभर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से आप सभी लाभान्वित किये गए हैं। आप सभी को तीन किस्तों में निर्माण हेतु धनराशि आप के खाते में भेजी जाएगी। आवास का पूरा पैसा मानक अनुसार निर्माण कार्य में लगाये।ग्राम विकास अधिकारी ऋषभ पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना से हर आवास विहीन व्यक्ति को घर बनाने के लिए शासन द्वारा धन राशि उपलब्ध कराई जाती है। इस पैसे को आप लोग आवास निर्माण में ही खर्च करें। इससे माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सपना साकार होगा। ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में ही नहीं प्रदेश स्तर पर विकास कार्यों को लेकर रामनगर नंबर एक पर रहेगा। जिसके लिए हम सभी निरंतर लगे हुए हैं। सचिव निखिल कनौजिया ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर योजनाओं को संचालित कर लोगों को लाभान्वित कर रही है। इस मौके पर काफी संख्या में आवास लाभार्थी महिला पुरुष उपस्थित रहे।