एडिटर संपादक कृष्ण कुमार शुक्ल
बाराबंकी।गुरुवार को भारत सरकार द्वारा सतत व सघन परिश्रम निरीक्षण के उपरांत जिला चिकित्सालय पुरुष बाराबंकी को राष्ट्रीय पुरस्कार एन क्यूएस नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड में जिला चिकित्सालय पुरुष बाराबंकी को उत्कृष्ठ उपलब्धि के लिए चयनित किया गया है। जिसमें 82 प्रतिशत स्कोर बाराबंकी पुरुष चिकित्सालय को प्राप्त हुआ है। जिसमें जिला अस्पताल में दी जा रही चिकित्सा सुविधाएं व उपलब्धता सर्विस प्रोविंस मरीज के अधिकार इनपुट मैन पावर सपोर्ट ईसर्विसेज क्वालिटी मैनेजमेंट प्रिडिकल इनफेक्शन कंट्रोल क्लिनिकल सर्विसेज 12 विभाग इमरजेंसी ट्रामा सेंटर ओपीडी आईपीडी एनआरसी फार्मासी ब्लड बैंक पैथोलॉजी रेडियोलॉजी पीडियाट्रिक अक्जीलारी किचन मेडिकल रिकॉर्ड जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑपरेशन थिएटर सहित इन (आठ) विभागों में एडमिन कंसर्न के ऊपर असेसमेंट किया गया है।