एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी। सोमवार को सहादतगंज के गांधी पंचायत इंटर कॉलेज में ब्लाक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी ने इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण किया। रामनगर क्षेत्र का चौमुखी विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। कोई भी गांव विकास से अछूता न रहे। विकास के मामले में रामनगर ब्लाक जनपद में आदर्श ब्लाक कहलाए। इसके लिए मेरे द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।उक्त बातें रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने सहादतगंज स्थित गांधी पंचायत इंटर कॉलेज में क्षेत्र पंचायत निधि से बनवाए गए इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण करने के पश्चात आयोजित समारोह में बोलते हुए कहीं।मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने आगे कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार गांवो के विकास के लिए कटिबद्ध है। सरकार की सोच है कि जब तक गांवों का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता। इसी परिकल्पना को साकार करते हुए बिना भेदभाव के गांवों में विकास कार्य कराए जा रहे है।विभिन्न योजनाओं के तहत रामनगर विकास खंड के सभी गांवों में पुल पुलिया इंटरलॉकिंग खड़ंजा नाली सड़क आदर्श तालाब इत्यादि कार्य हो रहे हैं। सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में तमाम क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं। इस इंटर कालेज के विकास के लिए हम 24 घंटे तत्पर हैं उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक एवं प्राचार्य की मांग पर परिसर में एक और इंटरलॉकिंग कराए जाने की घोषणा की।इसी क्रम में रामनगर खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे बच्चों एवं कालेज से आत्मिक लगाव है कालेज के विकास के लिए हम हमेशा उपलब्ध रहेंगे। बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े इंटर कॉलेज का और गुरु जनों का नाम रोशन करें यही शुभकामनाएं है।खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने बेहतर आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंध तंत्र को बधाई दी।उनके अलावा जॉइंट बी डी ओ राजेश कुमार तिवारी एडीओ पंचायत राम आसरे जेई आर ई एस प्रमोद कुमार गौतम प्रबंधक संतोष कुमार अवस्थी प्राचार्य संतोष कुमार मिश्रा पूर्व प्राचार्य लक्ष्मी निवास अवस्थी भाजपा नेता राजकुमार सोनी ने भी अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर प्रधान शारदा प्रसाद अवस्थी बिंकू शुक्ला जुगल किशोर वर्मा अखिलेश पांडेय पवन वर्मा दुर्गा शंकर तिवारी सुधीर कुमार शर्मा सत्येंद्र अवस्थी आर पी सिंह देवेंद्र शुक्ला अनिल निगम मधु सिंह सरोज कुमारी ममता निगम आदि लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम संचालन वरिष्ठ लिपिक सत्यव्रत त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी एवं खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने सिला पट का अनावरण कर एवं फीता काटकर इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण किया। कालेज के प्रबंध तंत्र ने आए हुए अतिथियों का माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।