रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
नारद संवाद मसौली बाराबंकी। थाना सफदरगंज अंतर्गत एक 18 वर्षीय हाईस्कूल की छात्रा ने अपने ही घर मे दुप्पटे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल कर पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मर्चरी भेज दिया है।बुधवार की सुबह सफदरगंज निवासी रामकुमार राठौर प्रतिदिन की भांति मजदूरी पल्लेदारी करने चले गए ,और उनकी पत्नी सफदरगंज कस्बे के चौराहे पर रखी गुमटी में पान मसाला सिगरेट बेचने के लिए चली गयी।घर पर उनकी 18 वर्षीय पुत्री हिमांशी मौजूद थी। किशोरी श्यामलाल स्मारक कालेज में हाई स्कूल की छात्रा थी। लोगो का कहना है बीते एक सप्ताह से बीमार होने के कारण हिमांशी अपने कालेज नही जा रही थी। घर के सभी लोगो के बाहर जाते ही हिमांशी ने अपने दुप्पटे के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतका की छोटी बहन जब घर पहुँची तो बहन को फंदे पर लटकता देख कर रोने चिल्लाने लगी खबर पूरे कस्बा में फैलगई छोटी लड़की ने तुरंत माँ को सूचना दी।कस्बे में हुई किशोरी की मौत की सूचना मिलते मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।