एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी।बाराबंकी की तहसील रामनगर अंतर्गत शनिवार की रात्रि ग्राम फिरोजपुर मजरे बडनपुर में गुड्डू प्रजापति पुत्र शंकर प्रसाद के घर के पास एक शिव मंदिर व बड़ी दुर्गा माता का मंदिर है। शिव मंदिर के गुंबद में एक पीतल का त्रिशूल लगा था उसके ऊपर का हिस्सा चांदी का था जिसको दिनांक 4 /11/ 2022 की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।शनिवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन त्रिशूल का पता कही लग नहीं पाया।प्रार्थी ने महादेवा चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर मंदिर के गुंबद से चांदी के त्रिशूल ढूंढने के लिए गुहार लगाई है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक महादेवा अनिल कुमार पांडे ने बताया प्रार्थी के द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जांच की जा रही है कैसे चोरी हुआ है चांदी का त्रिशूल शिव मंदिर से यह जांच का विषय है।