एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी।विकास खंड रामनगर अंतर्गत शुक्रवार को ज्वाइंट वीडियो राजेश कुमार तिवारी व ग्रामपंचायत अधिकारी मनोज मिश्र की अध्यक्षता में ग्राम चेचरी मजरे लहड़रा में प्रधान की उपस्थित में चेचरी के पंचायत भवन में आज खुली बैठक कर उचित दर विक्रेता का चुनाव किया गया है।आपको बता दे की लगभग 3 माह से इस ग्राम पंचायत की गल्ले की दुकान ग्राम पंचायत मडना की उचित दर विक्रेता आरती शर्मा से संबद्ध कर दिया गया था। सरकार के शासनादेशानुशार उचित दर विक्रेता का चुनाव स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार हेतु स्वावलंबी बनाने हेतु विक्रेता का चयन होना था इस क्रम में दुर्गा देवी स्वयं सहायता समूह की सदस्या राम संवारी पत्नी दीप नारायण अवस्थी का सर्व सम्मति से चुनाव किया गया। बिना किसी विरोध से सर्व सम्मति से उचित दर विक्रेता राम संवारी का सभी समूह की महिलाओं ने समर्थन किया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश कुमार दुबे, ग्राम प्रधान राजेश अवस्थी आई एस वी विजय कुमार, मिश्रा, बीएमएम सुभाष, बीएमएम रजनी ,रेखा अवस्थी,के अलावा ग्राम पंचायत लहडरा के सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।