वीडियो अमित त्रिपाठी वा प्राचार्य कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने मनाया लौह पुरुष की याद में राष्ट्रीय एकता दिवस
एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी। विकास खंड रामनगर के खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी ने सभी ब्लॉक कर्मियों के साथ सोमवार को महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती मनाई।सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आज मनाया जाता है। वीडियो अमित त्रिपाठी ने सभी ब्लॉक कर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में बताया और युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के कर्मियों के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्प माला चढ़ाकर राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग के जवानों ने एकता दौड़ लगाकर सभी को संदेश दिया। इस अवसर पर ब्लॉक के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
प्राचार्य डॉक्टर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ
रामनगर बाराबंकी।सोमवार को पीजी कालेज के महाविद्यालय में महापुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 147वीं जन्मदिवस पर महाविद्यालय प्रांगण में समस्त महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों तथा एन०एस०एस० के स्वयंसेवकों को महाविद्यालय परिसर के मध्य राष्ट्रीय एकता दौड़ के अंतर्गत लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने उपस्थित महाविद्यालय परिवार को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। सभी ने एकता शपथ सच्चे मन से ग्रहण किया ।शपथ के पूर्व प्राचार्य ने उनके त्याग बलिदान लौह पुरुष तथा सरदार की उपाधि से विभूषित किये जाने का भी उल्लेख किया। इसके पश्चात प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं पूर्व प्राचार्य प्रो० ओम प्रकाश सिंह ने महाविद्यालय के सम्मुख सड़क पर 500 मीटर की एकता दौड़ भी कराई जिसमें महाविद्यालय के बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार दीपक कुमार बी०ए० तृतीय वर्ष एवं श्री दिलीप कुमार बी०ए० द्वितीय वर्ष ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया । बालिका वर्ग में कु० अंकिता बी०ए० प्रथम वर्ष प्रथम पुरुष्कार एवं कु० ललिता ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर स्वयं को विजेता दर्ज कराया । इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो० ओम प्रकाश सिंह मुख्य नियंता प्रो० सुनीत कुमार सिंह , प्रो० कृष्ण कुमार सिंह, प्रो० ऋषिकेश मिश्र, डॉ० अखिलेश कुमार वर्मा , विश्वेश मिश्र, डॉ० के०पी० सिंह, डॉ० अमरजीत सिंह एवम् कु० गरिमा श्रीवास्तव , डॉ रानी सैनी तथा महाविद्यालय के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संयोजन डॉ० मनोज कुमार सिंह, डॉ० राम कुमार सिंह एवं अरविंद कुमार यादव तथा डॉ पंकज जायसवाल ने किया।