एडिटर संपादक कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत एक युवक ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मर्चरी विच्छेदन ग्रह भेज दिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी मुताबिक ग्राम गोसाई पुरवा मजरे मल्लापुर निवासी 20 वर्षीय मकरंदपुरी उर्फ (ननकऊ) पुत्र हरीलाल गोस्वामी ने अपनी पत्नी के मजदूरी के बकाया पैसे लेने को बता कर घर से गुरुवार की सुबह करीब सात बजे निकले थे, मकरंद पुरी रेलवे क्रॉसिंग केसरी पुर से कुछ दूरी पर मेमो ट्रेन के सामने कूद गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के गांव के रहने वाले घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की मृतक मंदबुद्धि व नशेड़ी था,उसके दो लड़के व एक लड़की भी है। अतिरिक्त थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा ने बताया सुबह 10:30 बजे मेमो ट्रेन जा रही थी उसी के सामने युवक ने छलांग लगा दी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है ,पुलिस ने जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए शव का पंचनामा कर विच्छेदन गृह के लिए भेज दिया है।