एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल गणेशपुर रामनगर बाराबंकी: चौका घाट रेलवे स्टेशन से जुड़ा बांध खतरे के निशान पर घाघरा नदी का पानी बांध के बराबर पहुंच गया है।और धीरे-धीरे बाढ़ का पानी बांध के ऊपर और नीचे से रिसाव करने लगा है ,यह बांध चौकाघाट से लोहटीजई गणेशपुर गांव तक होते हुए बडनपुर के डिपो गांव तक लगा है। घाघरा नदी में कई लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने वा एक हफ्ते से हो रही भारी मूसलाधार बारिश से घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है।अब चौकाघाट गणेशपुर बांध पर घाघरा का पानी पहुंच गया है, जिससे ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं इस बांध को देखने ग्राम प्रधान सहित सैकड़ो ग्रामीण पहुंच चुके हैं। आपको बता दें यह बांध एक बार कट चुका है जिससे सैकड़ों गांव प्रभावित हुए थे रेलवे विभाग भी सक्रिय हुआ था तब जाकर यह बांध मजबूत किया गया था।अब यह बांध फिर जर्जर गड्ढा युक्त हो गया है जिससे सैकड़ों गांव के ऊपर खतरा मंडरा रहा है ।2007 और 2009 में भीषण बाढ़ आ गई थी इस बांध के कटने से जिससे सैकड़ों ग्रामसभा जलमग्न हो गई थी। अगर तत्काल बाढ़ खंड विभाग द्वारा बोरिया पत्थर नहीं लगाई गई तो बांध किसी भी समय कट सकता है। तहसील प्रशासन को बीते दिनों में भी अवगत कराया गया था किया बांध गड़बड़ है जिस पर रामनगर उप जिलाधिकारी ने बताया था कि बजट नहीं है।वही इस संबंध में जिला अधिकारी बाराबंकी अविनाश कुमार व अपर जिला अधिकारी राकेश सिंह व बाराबंकी बाढ़ खंड अधिकारी शशीकांत सिंह को अवगत कराया गया है।