रिपोर्ट :एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
नारद संवाद रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर स्थित महाभारत कालीन शिवलिंग उत्तर प्रदेश में विख्यात लोधेश्वर धाम महादेवा की शिवलिंग के दर्शन करने के लिए गर्भ ग्रह में लगी अपार भीड़। माता दुर्गा के शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर सोमवार को मंदिर में भारी भीड़ देखने को महादेवा के लोधेश्वर धाम में मिली। दूरदराज से आए हुए भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए, शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बिल्वपत्र तरह तरह के सुगंधित पुष्प कमल पुष्प अक्षत धतूरा भांग चढ़ाकर भक्तों ने पूजा-अर्चना की।आपको बता दें दूरदराज से आए हुवे भक्तो ने अपनी निजी कार ,बाइक ट्रैक्टर ट्रालीओ वा अपने निजी वाहन से भारी संख्या में पहुंचे।कई भक्त पैदल चलकर भी पहुंचे।नवरात्रि के शुभ दिनों में सोमवार को हजारों की तादाद में भक्तों ने लोधेश्वर धाम पहुंचकर शिवलिंग के दर्शन किया है।पूरे 9 दिन तक लोधेश्वर महादेवा में भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के किए लालायित रहते है जिससे भक्तों का तांता लगा रहता हैं।