एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल।रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएचसी अधीक्षक डॉ हेमंत गुप्ता की देखरेख में डॉक्टरों की टीम द्वारा दो सफल सीजियन ऑपरेशन किए गए।आपको बताते चलें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व में भी तीन सफल ऑपरेशन डाँ हेमंत गुप्ता के कुशल नेतृत्व मे किए जा चुके हैं इसी क्रम मे आज पुष्पा मिश्रा पत्नी मनमोहन मिश्रा निवासी ग्राम अल्लापुर व शिल्पी पत्नी कप्तान निवासी ग्राम भिटौरा को ऑपरेशन के उपरांत दोनों गर्भवती महिलाओं को कन्या की प्राप्ति हुई। ऑपरेशन में डॉक्टर तनु पांडे, डॉक्टर ए के सिंह, डॉ हरिशंकर, डॉक्टर शेफाली, तथा स्टाफ नर्स में सविता यादव, सतीश मौर्या आशा संगिनी अजय लक्ष्मी आशाबहू निशा वर्मा ऑपरेशन में मौजूद रहे। लगातार सफल सीजियन ऑपरेशन होने से रामनगर ब्लाक के सभी लाभार्थियों को बाहर नहीं जाना है, वही सुविधाएं रामनगर सीएससी पर उपलब्ध है। इस कारण से क्षेत्र में डॉक्टरों के प्रति सहानुभूति व खुशी की लहर है।