परिजनों ने आनन फानन कर दिया अंतिम संस्कार
रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी।रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियो मे शव पेड़ से लटकता पाया गया।वही आनन-फानन में परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बगैर ही अंतिम संस्कार करा दिया।गांव वालों के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र के कुम्हरवा गांव में परसद्दे (35) का शव गांव के बाहर बाग में लगे पेड़ मे रस्सी के सहारे लटकता पाया गया।सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बिना पुलिस के सूचना दिए बगैर शव को नीचे उतराकर अंतिम संस्कार करा दिया।और किसी को सूचना नही दी। इस संबंध थाना प्रभारी रामनगर बृजेश वर्मा ने बताया की घटना की जानकारी नहीं है,किसी ने कोई सूचना थाने पर नही दी है।