कृष्ण कुमार शुक्ल।
बाराबंकी।सुबेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 सितंबर को एक बालिका रहस्य मयी तरीके से लापता हो गई थी। जिसकी परिजनों ने सुबेहा थाना में तहरीर देकर गुमसूदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वही बुधवार को बीते दिनों के 4 दिन बाद सुबेहा पुलिस ने बालिका को बरामद कर एक आरोपी को जेल भेज दिया है। पूरा मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां के पिता ने बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री जिसकी उम्र लगभग 17वर्ष जो 17 सितंबर को अचानक लापता हो गई थी और उसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट सुबेहा थाने मे दर्ज हुई थी।जिसे सुबेहा पुलिस ने बरामद कर लिया है और आरोपी पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।