कृष्ण कुमार शुक्ला।
रोजगार मेले में साक्षात्कार और परीक्षा के आधार पर सभी अभ्यार्थियों का किया गया चयन
सरकार व्दारा चलाए जा रहे अभियान मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत रोजगार पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 21 सितंबर2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महुआ मऊबाराबंकी में मुख्यमंत्री मिशन रोजगार मेले का आयोजन हुआ जिसमें दूर दराज से सभी अभ्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कई रोजगार हासिल किए जिसने आईटीआई की तरफ से कुल 9 निर्जी संस्थानों ने भाग लिया और इसमें से 591 अभ्यर्थियों ने भाग लिया और 312 का चैन किया गया वही जिला सेवायोजन कार्यालय की तरफ से भी 09 संस्थान शामिल हुए और इसमें 1061 अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया और 409 अभ्यार्थियों का चयन हो सका इसी प्रकार कौशल विकास की तरफ से 10 निर्जी संस्थान शामिल हुए जिसमें से 962 अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया और 487 अभ्यार्थियों का ही चयन हो सका कुल सम्मिलित निजी संस्थानों में 28 संस्थानों का नाम प्रकाश में आया है जिसमें से 2614 अभ्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और 1208 का ही चयन हो सका इस चयनित छात्रों को एचार द्वारा सबका में बुलाया जाने का आदेश दिया जाएगा जनपद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए मनीष कुमार ने ऑफर लेटर वितरित किया जिला सेवायोजन अधिकारी चंद्रचूड दूबे ने सभी की काउंसलिंग किया सेवायोजन कार्यालय के देवदत्त सुनील कुमार सुग्रीव चंद्र राधिका श्रीवास्तव तथा कौशल विकास से नंद कुमार पांडे इंद्रजीत अनुज कुमार और आईटीआई संस्थान से संस्थान प्रभारी (डीसीओपी) एलएस शुक्ला राम सजीवन हरविंदर सिह सोसी राम गणेश प्रसाद बछराज कार्यदेस के साथ हरिनाम प्रसाद ,अंकुर आस्थाना ,विवेक कुमार ,पंकज कुमार वर्मा, ओबदुल्ला खान ,वीपेंद्र कुमार भारती ,आशुतोष कुमार यादव, अभिषेक प्रकाश श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, रामसिंह ,राजविजय, मनोज कुमार ,नीरज पांडे, तूफान सिंह, दीपक शर्मा, अर्पित गुप्ता संदीप वर्मा ,मनीष वर्मा ,प्रवीण कुमार, अखिलेश कुमार वर्मा, विकास शर्मा ,श्याम नारायण पांडेय, पंकज सिंह ,प्रीतम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे और फोटो खींचकर उनकी नियमानुसार फीडिंग की गई
प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार मुख्यमंत्री श्रम रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है और इच्छुक सभी अभ्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है