कृष्ण कुमार शुक्ला।
मसौली बाराबंकी। लखनऊ- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दादरा चौराहे के निकट अनियंत्रित टैंकर एक 75 वर्षीय वृद्ध को कुचलते हुए खाई में पलट गया। मृतक वृद्ध चौराहे पर ही स्थित एक मार्केट में रात्रि की चौकीदारी का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बुधवार की भोर दादरा चौराहा स्थित हाजी मार्केट में चौकीदारी का काम करने वाले 75 वर्षीय रामू उर्फ रमाशंकर पुत्र कालीचरण शौच के लिए हाईवे के किनारे जा रहा तभी लखनऊ की ओर से रिफाइंड लाद कर अयोध्या की ओर जा रहे टैंकर नम्बर आर जे 14 जीएल 6829 ने टक्कर मार दी जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी तथा टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।