कृष्ण कुमार शुक्ल
नारद संवाद समाचार बाराबंकी।बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे एक तेज रफ्तार के अज्ञात वाहन ने राष्ट्र नमन समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता , पत्रकार संजय दीक्षित को बाराबंकी से लखनऊ जाते समय पीछे से जोरदार ठोकर मारकर घायल कर दिया।
हादसा लखनऊ बाराबंकी हाईवे रोड पर इंदिरा नहर के पास हुआ ठोकर लगने के बाद संजय दीक्षित बुरी तरह से घायल हो गए उनके पैर और हाथ में काफी चोटें आई हैं हेलमेट लगाने के कारण सर पर कोई चोट नहीं आई है। कार चालक तुरंत दुर्घटना स्थल से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से श्री दीक्षित गंभीर अवस्था की हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद उनको घर जाने की अनुमति दे दी गई।