कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।तहसील रामनगर अंतर्गत बीते गुरुवार की सुबह से खराब मौसम से हो रही बारिश के चलते विद्युत उपकेंद्र रामनगर बुढ़वल से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से सैकड़ो गांवो की ठप कर दी गई है।लाइट ना आने से सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को बहुत ही बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मोबाइल फोंस डिश चार्ज हो चुके हैं। इनवर्टर के द्वारा चार्ज बैटरी डाउन हो चुके हैं। जिनके पास सुविधा जनरेटर की है,उनका तो काम चल रहा है। परंतु जिनके पास यह सुविधाएं नहीं हैं उनको बड़ी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। अड़तालीस घंटो से ज्यादा समय बीत चुका है विद्युत विभाग द्वारा अभी तक विद्युत आपूर्ति नहीं की गई है।
अधिशासी अभियंता रामनगर दिलीप कुमार यादव ने बताया हाईटेंशन लाइन 33kv खराब हो गई थी जिसके चलते दो दिनों से विद्युत आपूर्ति नहीं की जा सकी है, अब 33kv को सही कराया गया है।11 हजार हाईटेंशन लाइन को भी सही कराया जा रहा है। खराब मौसम के चलते तेज हवा व बारिश से शाहपुर के पास हरे दो पेड़ गिर गए थे उनको हटाया गया है,आज रात तक विद्युत आपूर्ति चालू हो जायेगी अधिशासी अभियंता रामनगर।