रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल मसौली बाराबंकी। विद्युत उपकेंद्र मसौली के पावर हाउस के इनकमिंग फीडर में आयी यांत्रिक खराबी के कारण करीब दो सैकड़ा से अधिक गाँवो की बिजली गुल रही इस दौरान उपभोक्ता पानी एव मोबाइल चार्जिंग के लिए परेशान दिखे।
बताते चले कि चन्दौली पावर हाउस से मसौली विद्युत उपकेंद्र को आपूर्ति होने वाले फीडर के इनकमिंग में खराबी के कारण पूरे क्षेत्र की बिजली गुल रही। गुरुवार की सुबह अचानक फीडर के इनकमर में नमी आ जाने के कारण क्षेत्र के करीब 250 गाँवो की बिजली गुल हो गयी फीडर को सही करने के बिजली कर्मी जुटे रहे तथा ब्वॉयलर के जरिये नमी सुखाने की कोशिश की लेकिन शाम 7 बजे तक आपूर्ति का संचालन शुरू नही हो सका। अवर अभियंता लालजी सिंह ने बताया कि कार्य चल रहा है परन्तु भारी बारिश के कारण आपूर्ति संचालन में काफी देरी हो रही हैं।