सीएचसी रामनगर पर सिजेरियन करते सफल आपरेशन
रिपोर्ट:एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को करीब साढ़े चार बजे अधीक्षक हेमंत कुमार गुप्ता की देखरेख में किरण पत्नी संजय का सफल सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन से एक बच्चे का जन्म हुआ और जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।महिला का सिजेरियन ऑपरेशन डॉक्टर तनु पांडे, आफ्स गामनी एमएस द्वारा किया गया वही बेहोशी के डॉ आलोक कुमार को टिकैतनगर सीएससी से बुलाया गया जिन्होंने सफल संचालन किया साथ में डॉक्टर अमन द्विवेदी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम स्टाफ नर्स सविता यादव संतोष मौर्य ने ओटी में सहयोग किया।महिला की काउंसलिंग आराधना मौर्या द्वारा की गई।अन्य व्यवस्था समीर अहमद राम अनुज सिंह फार्मासिस्ट पुष्पेंद्र द्वारा की गई। ऑपरेशन के उपरांत अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार गुप्ता ने टिकैतनगर से आए डॉ आलोक कुमार को धन्यवाद ज्ञापित किया।आपको अवगत करा दें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर लगातार यह तीसरा सफल ऑपरेशन किया गया जिससे आसपास के लाभार्थियों को जिला अस्पताल ना जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में ही यह सुविधा मिल रही है।