शाखा प्रबंधक अनूप सिंह ने समस्त स्टाफ के साथ केक काटकर मनाया बैंक ऑफ इंडिया का स्थापना दिवस
एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
गणेशपुर रामनगर बाराबंकी। बैंक ऑफ इंडिया शाखा बहराम घाट जो कि बाराबंकी की सबसे बड़ी बैंक है जिसमें बड़े से बड़े व्यापारियों के खाता हैं।यह बैंक रामनगर तहसील अंतर्गत गणेशपुर कस्बा में स्थित है जो सबसे पुरानी बैंक है। यह बैंक जनपद बाराबंकी की लीडर बैंक है।इस समय बैंक ऑफ इंडिया बहराम घाट के शाखा प्रबंधक अनूप सिंह हैं उन्होंने आज बुधवार को बैंक आफ इंडिया का 117 वां स्थापना दिवस केक काटकर पूरी टीम के साथ मनाया।पूरी बैंक परिसर मे सजावट करके गुब्बारा लगाकर सजाया गया। बैंक कर्मचारियों ने बैंक में आए हुए खाताधारकों को मिष्ठान खिलाकर बैंक के स्थापना दिवस पर बधाई दी। वही बैंक स्टाफ भी एक दूसरे को स्थापना दिवस पर बधाई दी। नवागत शाखा प्रबंधक अनूप सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया शाखा बहराम घाट में मेरी तैनाती की गई है। आज बैंक ऑफ इंडिया के 117 वें स्थापना दिवस पर सभी कर्मचारियों के साथ केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया।