महिला को शौचालय का केयरटेकर बनाने का लालच देकर कर रहा था शोषण
बाराबंकी। ग्राम पंचायत अधिकारी सिरौलीगौसपुर व तत्कालीन एडीओ पंचायत का कार्यभार संभाल रहे अभय शुक्ला के खिलाफ पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें गंभीर यौन संबंधी आरोप लगाए गए हैं। प्राप्त जानकारी मुताबिक थाना रामनगर अंतर्गत एक 32 वर्षीय समूह की महिला ने एडीओ पंचायत के यौन उत्पीड़न और अप्राकृतिक संबंधों के दबाव से ऊबकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला के पति ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अनुराग वत्स को प्रार्थना पत्र देकर संपूर्ण घटना की जांच करा कर संबंधित अधिकारी अभय शुक्ला को गिरफ्तार करने की मांग की है।मृतका के पति द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि उनकी पत्नी स्वयं सहायता समूह चलाती थी। इस सिलसिले में उनका सिरौलीगौसपुर ब्लॉक मुख्यालय आना जाना होता था। यही उनकी मुलाकात तत्कालीन प्रभारी एडीओ पंचायत वर्तमान में पंचायत सचिव अभय कुमार शुक्ला से हुई।अभय कुमार शुक्ला ने महिला का नंबर ले लिया तथा वह महिला से व्हाट्सएप पर वीडियो कालिंग चैट करने लगा।उसने महिला को शौचालय का केयरटेकर बनाने का लालच दिया और 9000 रुपए प्रतिमाह पर उसने महिला को शौचालय का केयरटेकर बना दिया। इसके बाद वह महिला पर हमबिस्तर होने के लिए दबाव बनाने लगा। जब उसने बात मानने से इनकार किया तो उसे केयरटेकर पद से हटा दिया। इसके बाद वह उसे अश्लील मैसेज भेजने लगा तथा नग्न तस्वीरें ले ली। और दबाव बनाकर दुष्कर्म करने लगा।फिर वह महिला पर अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। जिससे परेशान होकर संबंधित महिला ने 2 सितंबर को जहरीला पदार्थ खा लिया। जिस पर उसे हिंद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां रविवार को उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सिरौलीगौसपुर खंड विकास अधिकारी ने बताया एडीओ पंचायत सेक्रेटरी अभय शुक्ला ब्लॉक परिसर में नहीं आए हैं यह मामला बाराबंकी पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में है और वही इसकी जांच कर रहे हैं। रामनगर थाना प्रभारी बृजेश कुमार वर्मा ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।